जनपद को नशा-मुक्त करने के लिये नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,ड्रग्स की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। टिहरी गढ़वाल एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में ’एसओजी टिहरी गढ़वाल एवं थाना मुनिकीरेती पुलिस’ द्वारा ’अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर गहन चैंकिग करते हुए ’अवैध चरस के दो तस्करों को 2.210 किग्रा0 अवैध चरस’ का परिवहन करते हुए मारुति जेन कार ’वाहन संख्या यूके-07-4014 के साथ थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित ब्रह्मानंद मोड़ के पास से रंगे-हाथ गिरफ्तार किया गयाा जिसके आधार पर थाना मुनिकीरेती पर ’अभियुक्तगण के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होने बताया कि दीपक शर्मा पुत्र प्रभुदयाल शर्मा निवासी वार्ड नं0-09 कस्बा नरवाना, जिला जिंद, हरियाणा, उम्र- 28 वर्ष व अंशुल बडोनी पुत्र आनन्द बडोनी निवासी ग्राम जाल, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र- 29 वर्ष को 1. अवैध चरस 02.210 किलोग्राम व वाहन मारुति जैन कार बरामद की गई है। पुलिस टीम में एसआई विकाश शुक्ला, चौकी प्रभारी भद्रकाली, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, हे0कानिस्टेबल योगेन्द्र चौहान, एसओजी शाखा, टिहरी गढ़वाल, आरक्षी नरेश राजवंशी, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल और आरक्षी प्रलब चौहान, एसओजी शाखा, टिहरी गढ़वाल शामिल थे।