हल्द्वानी- यहां राजपुरा की एक युवती ने पंखे पर लटकर आत्महत्या कर ली युवती हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में पढ़ती थी, आज दोपहर 1:30 बजे कॉलेज से घर आई, खाना खाकर वह अपने कमरे में चली गई थी, शाम के 4:00 बजे युवती के भाई ने देखा कि उसकी बहन पंखे से लटकी है आनन फानन उसे तत्काल सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।हल्द्वानी कोतवाल अरुण सैनी ने जानकारी देते बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली छात्रा को ऐसी क्या परेशानी आ गई कि इतनी कम उम्र उसने मौत को गले लगा लिया, अब पुलिस मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है युवती के मौत से घर पर कोहराम मच गया है
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)