अल्मोडा 6अक्टुबर इस अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुवे गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि पूर्वजो की लोक कल्याणकारी परम्पराओ के प्रति सम्माव ब्यक्त करना उन्हे बनाये रखने का संकल्प ब्यक्त करना श्राद्ध है । गौ, ब्राह्मणो व पूर्वजो को तृप्त करना तर्पण कहलाता है । उन्होंने गौ शाला मे आज गौ ग्रास खिलाने वाले उन सभी लोगों के प्रति सदभावना ब्यक्त की जो कार्यक्रम मे शामिल हुवे । उनके प्रति भी आभार ब्यक्त किया जिन्होंने गौ ग्रास हेतु अपना अंशदान दिया है । कार्यक्रम ट्रष्ट के अध्यक्ष पूर्व उप शिक्षा निदेशक विपिन चन्द्र जोशी की अध्यक्षता मे संम्पन्न हुवा । गौ ग्रास चन्द्रमणि भट्ट की देखरेख मे तैयार किया गया । पूरन चन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान कटारमल बलवन्त सिह बिष्ट पी एस बोरा , एम सी काण्डपाल , चन्द्रमणि भट्ट , सतीश चन्द्र महेन्द्र सिह तिवारी ,यसवन्त परिहार ।, मनोज लोहनी , भुवन आर्य डा जे सी दुर्गापाल ,सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।