असम के करीमगंज स्थित एक हैंगिग पुल के अचानक गिर जाने से उससे गुजर रहे 30 छात्र नदी में गिर गए. ग्रामीणों ने छात्रोंं को बचा लिया. इस हादसे में 30 छात्रों के घायल होने की खबर है. घटना उस वक्त हुई जब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे और पुल से गुजर रहे थे. मिली रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार को करीमगंज जिले के राताबारी विधानसभा क्षेत्र के चेरागी इलाके में घटी है. घायल सभी छात्रों का इलाज किया जा रहा है।

