रघुनन्दन सिंह टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी, आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ, नैनीताल द्वारा आयोजित पॉच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘आपदा प्रबन्धन में पंचायती राज संस्थानों की भूमिका‘‘ विषय पर दिनॉंक 04 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक राजस्व भूलेख एवम् पुलिस प्रशिक्षण संस्थान, पातलादेवी, अल्मोड़ा में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम दिन कार्यक्रम निदेशक डा0 मंजू पाण्डे ने प्रो0 जे0एस0 रावत के व्याख्यान पर आपदाओं की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लॉ फैकल्टी एसएसजे परिसर प्रो0 एस0डी0 शर्मा द्वारा आपदा तैयारी विषयक प्रैक्टिकल अनुभवों को साझा किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मीता उपाध्याय द्वारा जैण्डर व आपदा प्रबन्धन विषय पर चर्चा की गयी। डा0 बी0पी0 कोठारी द्वारा जलवायु परिर्वतन, कृषि प्रबन्धन एवं सामुदायिक सहभागिता विषय पर सभी प्रतिभागियों को जानकारियॉ प्रदान की गयी। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक/अपर आयुक्त कुमाऊॅ प्रकाश चन्द्र आर्या द्वारा प्रतिभागियों को पंचायती राज प्रतिनिधियों की क्षेत्रीय आपदाओं के निस्तारण हेतु अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्रीय प्रतिनिधि, सरपंच आशा फैसीलेटर, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, युवक मंगल दल के युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निदेशक डा0 मंजू पाण्डे द्वारा किया गया।

