अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बताया कि इस बार शरद नवरात्रि दिनांक 7अक्टुवर से शुरू हो रही हैं यानी संवत् 2078,शाके 1943 आश्विन मास दिन 21 गते गुरुवार को प्रथम नवरात्रि प्रारंभ हो रही है इस बार चतुर्थी तिथि यानि चौथी नवरात्रि तिथि क्षय है जिस कारण केवल आठ नवरात्रि इस बार होंगी सात अक्टूबर को चित्रा नक्षत्र है आज ही महाराजा अग्रसेन जयंती भी मनाई जाएगी शरद नवरात्रि 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर को समापन हो रही है क्योंकि चतुर्थी क्षया तिथि होने के कारण इस बार नवरात्रि 8 दिन की है और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इस साल घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। जो लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास रख रहे हैं, उनके लिए पारणा का मुहतू 15 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 22 मिनट के बाद होगा। नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है कलश स्थापना करने से घर पर अरिष्ट निवारण हो जाता है देव पित्रृ ग्रह बाधा दूर होती है दरिद्रता का नाश होता है और लक्ष्मी का आगमन होता है कलश भगवान के अंदर ब्रह्मा विष्णु महेश मात्रृगण समस्त सागर सभी द्वीपों ऋग्वेद यजुर्वेद सामवेद और अथर्ववेद सहित सभी दैवीय शक्तियां कलश स्थापना करने से प्रसन्न होकर कलश पर विराजमान होती हैं और मानव के सम्पूर्ण मनोरथ पूर्ण करते हैं। नवरात्रि में सावधानी से माता की पूजा करें काम क्रोध से बचें शांत और प्रसन्न चित्त होकर मां का ध्यान करें और उनके स्वरूपों का ध्यान करें दुर्गा सप्तशती का पाठ करें दुर्गा चालीसा आरती पाठ पढ़ें तामसिक भोजन न करें महिलाओं का सम्मान करें विशेष लाभ रहेगा आप सभी को नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक अल्मोड़ा/ हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

