प्रदेश के के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से शर्मनाक खबर सामने आ रही है यहां रिश्ते को कलंकित करने से सम्बंधित खबर सामने आई है । घटना क्रम इस प्रकार है यहां एक महिला ने अपने देवर पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है बात यहीं खत्म नहीं हुई बल्कि महिला ने कहा देवर ने उसके अश्लील फोटो भी अपने केमरे में खींच लिए और जबरन संबंध बना डाला तहरीर पर पुलिस नेआरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना थाना कुंडा क्षेत्र की है।ग्राम सरवरखेड़ा निवासी एक महिला ने पुलिस उपाधीक्षक को दी तहरीर में कहा कि 06 जून 2020 को उसका लालपुर बक्सरा निवासी एक युवक के साथ विवाह हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद उसके पति की गैरमौजूदगी में उसके देवर ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उससे दुष्कर्म किया। आरोपी अपने मोबाइल पर खिंचे अश्लील तस्वीरें दिखाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। इसके चलते वह ससुराल से लगभग आठ माह पूर्व अपने मायके आ गई। कुंडा थाना पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक केनिर्देश पर आरोपी शकील के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी शीघ्र ही आरोपी से पूछताछ के द्वारा सच उगलवा लिया जायेगा पुलिस मुस्तैदी से मामला सुलझा रही है।