प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ। जब कुछ लोग कार से नई दिल्ली से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। रात दो बजे बरला गांव स्थित सिचाई विभाग की कोठी के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से कूदकर दूसरी तरफ हरिद्वार से आ रहे आयशर कैंटर से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में सुधीर, अजय उर्फ मोनू व शैलेश की मौत हो गई। वही घायल कैंटर चालक बालकराम पुत्र बाबूराम निवासी मनरामपुर गांव थाना वेबर जनपद मैनपुरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।