मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष और परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य में कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन और चार धाम यात्रा से संबंधित गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 करोड़ के राहत पैकेज से लगभग 1 लाख 64 हजार लाभार्थी / परिवार लाभान्वित होंगे। इससे पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मदद मिलेगी एवं राज्य की आर्थिकी में भी तेजी आएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से राज्य में चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति के लिए गंभीरता से विचार किए जाने की बात कही।