बेरीनाग यहां राईआगर क्षेत्र के एक गांव की 52 वर्षीय महिला ने थाने में तहरीर दी की मंतोली गांव के तैंतीस वर्षीय युवक जीवन सिंह के द्वारा दो दिनों घर में आकर डरा-धमका कर जबरन दुष्कर्म किया और किसी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस से युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया की महिला की तहरीर के आधार धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी युवक के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।शीघ्र आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जांच एसआई आरती को सौपी है एसआई के द्वारा महिला से पूछताछ की जा रही है। महिला घर में अकेली रहती थी पति और बेटा हल्द्वानी में रहते हैं आरोपी युवक भी शादीशुदा और दो बच्चों का बाप है घर में ही मेहनत मजदूरी का काम करता है।

