शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान जनपदों के अस्पतालों में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत ऑक्सीजन, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा बच्चों के लिए पृथक से ऑक्सीजन व आईसीयू बेडों की व्यवस्था 31 जुलाई तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जहां भी इसके लिए चिकित्सकों अथवा अपेक्षित धनराशि की जरूरत होगी उसकी व्यवस्था की जाएगी। कोविड से बचाव के लिए टेस्टिंग तथा टीकाकरण दोनों जरूरी है। राज्य में सेना अस्पतालों में कोविड से संबंधित उपचार के लिए अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था तथा वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हो, इसके लिए माननीय रक्षा मंत्री जी एवं माननीय गृह मंत्री जी से चर्चा की जाएगी।

