हल्द्वानी थाना मुखानी के कठघरिया बाजूनियाहल्दु निवासी 32 वर्षीय लक्ष्मण आर्य परिवारिक कलह के चलते घर में फंदे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण सिंह का बुधवार देर रात पत्नी से विवाद हुआ जिसके बाद लक्ष्मण सिंह दूसरे कमरे में जाकर सो गया सुबह जब लक्ष्मण सिंह बाहर नहीं निकला तो पत्नी ने दरवाजा खोला तो लक्ष्मण सिंह फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक बच्चा भी है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

