देहरादून। उत्तराखंड पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने 21 पुलिसकर्मियों का एक जिले से दूसरे जिले में हस्तांतरण कर दिया है। जिस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है।
आदेश डीआईजी कुमाऊं कार्यालय से जारी निर्देशानुसार जिन पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण किए गए हैं। उनके द्वारा स्थानांतरण संबंध में पारिवारिक समस्या का उल्लेख करते हुए पुलिस जन समाधान समिति और उपमहानिरीक्षक कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत किए गए थे।

