गुजरात के मोरबी यहां से दुखद समाचार सामने आया है यहां रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए। घटना में अब तक 85 लोगों की मौत होने की खबर है। मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सरकार ने घटना की SIT जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया से बातचीत में गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा, ’85 शव बरामद किए गए हैं जबकि और अभी नदीं में हो सकते हैं। फिलहाल इस हादसे में मारे गए लोगों की निश्चित संख्या बता पाना मुश्किल है।

