पौड़ी जिले यहां से एक बेहद दुखद समाचार सामने आ रहा है यहां के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक में सिलोगी के नजदीक गूम घण्डालू सड़क पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस कार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गूम में तैनात अध्यापिका चित्रा कन्नौजिया की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई सूत्रों के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र मैं सिलोगी के निकट एक प्राइवेट कार की दुर्घटना ग्रस्त होने से कार सवार शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके पति को भी इस हादसे में गम्भीर चोटे आई हैं। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है उक्त मोटर मार्ग पर कई दुर्घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क दुर्घटना की दृष्टि से यह स्थान अति संवेदनशील है लोक निर्माण विभाग को यहां बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने चाहिए। शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

