अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।दिनांक- 11.01.2023* को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा हमराही पुलिस बल हे0कानि0 सुनील कुमार व कानि0 ललित बिष्ट के साथ चेकिंग के दौरान शिखर तिराहा से एनटीडी की तरफ वन- वे में वाहन दौड़ाने पर वाहन संख्या UK 18N 7732 कार को रोककर चैक किया तो वाहन चालक गजराज सिंह दानू, निवासी हुलसनगंज, बाजपुर, उधमसिंह नगर शराब के नशे में पाया गया, चालक को शराब के नशे में नो एंट्री में वाहन दौड़ाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार को सीज किया गया।

