देहरादून, । श्रीमद् भागवत सेवा जनकल्याण समिति द्वारा छठे दिन बुधवार कथा कथा स्थल सुभाष नगर में आचार्य पवन नंदन जी महाराज के मुखारविंद द्वारा कथा का गुणगान किया । वही भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं व रुक्मणि विवाह सहित अन्य प्रसंग सुनाये गये, जिसको सुन श्रद्धालु भव विभोर हो गये. इस दौरान श्रोताओं की भारी भीड़ कथा स्थल पर उमड़ रही. उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के बीच में राधे- राधे का जयघोष लगाया, जिससे सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. बुधवार को कथावाचक पवन नंदन जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया. आज के प्रषंग में कथा में यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, श्रीकृष्ण का गो प्रेम, माखन चोरी, गोकुल में नंदलाल उत्सव समेत कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया.वही कथा में भगवान श्री कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कि व विवाह के मंगल गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किये. आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया आज के मुख्य यजमान मीरा , गोपाल, गणेश सपरिवार रहे
भक्ति में सराबोर हो गए आज के कार्यक्रम में उपस्थित महापुर सुनील उनियाल गामा, पार्षद राजेश परमार , पार्षद मोहन गुरुम,विनोदराई,अध्यक्ष प्रेम सिंह भंडारी, सचिव नवीन जोशी, गणेश,अभिषेक परमार, प्रदीप राई, दिनेश गुप्ता,कैलाश चंद भट्ट, केवलानंद लोहानी, प्रमिला नेगी, मालती राई, कैलाश भट्ट, गीता, विमला, सावित्री प्रधान ,रीता राई धन सिंह फर्त्याल, दीपक सिंह गोसाई , आदि मौजूद रहे

