अल्मोड़ा यहां से खबर बड़ी खबर सामने आ रही है सुबह साढ़े दस बजे के करीब शहर में स्थित ब्राइट इंड कॉर्नर के समीप रामकृष्ण कुटीर के कार्यालय पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। कुछ मजूदर इस दौरान कार्य कर रहे थे । कारपेंटर सुरेंद्र शर्मा जो अपने कुछ साथियों के साथ अन्य दिनों की तरह रविवार को भी कार्यालय में लकड़ी काम काम कर रहा था।इसी बीच कुटीर में कार्यरत एक कर्मचारी किसी काम के चलते कार्यालय के अंदर वाले दूसरे कमरे में गए तो वहां पहले से गुलदार बैठा हुआ था। यह देख कर्मचारी बुरी तरह डर गया और चिल्लाने लगा और गुलदार वहां से भागने की कोशिश करने लगा।स्वयंसेवी नीरज भट्ट ने बताया कि कार्यालय से बाहर की ओर भागने के दौरान गुलदार ने कारपेंटर सुरेंद्र पर अटैक कर दिया। अन्य लोगों के शोर करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग पड़ा। गुलदार ने सुरेंद्र के माथे पर पंजा मार उसे बुरी तरह घायल कर दिया। लहुलूहान हालत में उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। चिकित्सकों के मुताबिक सुरेंद्र की हालत खतरे से बाहर है।इस घटना के बाद रामकृष्ण कुटीर व आस पास रहने वाले लोगों में डर का माहौल बना है। दिनदहाड़े गुलदार के हमले से लोग डरे हुए हैं है। इधर रामकृष्ण कुटीर की ओर से घटना की सूचना जिला प्रशासन व वन विभाग को दी गई।

