रामनगर यहां से दुखद समाचार सामने आ रहा है, यहां रामनगर के चिल्किया गांव की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको परिजन उपचार के लिए एसटीएच लेकर पहुंचे, लेकिन उसने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि टांडा मल्लू चिल्किया निवासी मो. हासिम की 14 वर्षीय पुत्री कक्षा नौवीं की छात्रा थी।शनिवार को दोपहर में उसने जहर खा लिया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजनों द्वारा पहले रामनगर चिकित्सालय व उसके बाद एसटीएच ला रहे थे। यहां पहुंचते ही डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने छात्रा का हल्द्वानी में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया था।

