अल्मोड़ा/हल्द्वानी आज मंगलवार को अल्मोड़ा/हल्द्वानी सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए। यह झटका दोपहर 2:51 में महसूस किए गए। वही भूकंप का केंद्र नेपाल का भातेखोला बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता 5.5 मेग्नीट्यूड की रही।प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 2:40 और2:51 और 2:55 पर तीसरा झटके महसूस हुए।हल्द्वानी में भी भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए वेड डोलने लगे, कुर्सी हिलने लगी लोग डर कर घरों से बाहर निकल आये।

