देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने उपजिलाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी में हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया,उसके बाद मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत को नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह के माध्यम से एक ज्ञापन भेज कर शीघ्र बाजार खोलने की मांग के साथ साथ राहत पैकेज की मांग की है,व्यापारियों ने विरोध स्वरूप सड़क मै कटोरा लेकर जनता से भीख भी मांगी, व्यापारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार आज खोलो बाज़ार खोलो,इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आम व्यापारियों के हितों की अनदेखी कर रहीं रही है जबकि व्यापारी सरकार का हर संभव सहयोग कर रहे है, उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदार भूखमरी की कगार पर आ गए है,व्यापारियों को बैंक के ऋण चुकाने मै भी दिक्कत आ रही है,सरकार अगर शीघ्र व्यापारिक गति विधियों को नहीं खोलेगी तो व्यापारी अपनी दुकान खोलने को मजबूर हो जाएंगे,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने कहा कि दुकानदारों के पास करो या मरो की स्थिति हो गई है, सरकार धरातल मै व्यापारियों की हालत को समझे,इस अवसर पर क कुमायूं मण्डल युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, कॉर्डिनेटर जग मोहन चिल वाल, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, हेमन्त साहू,अजय कृष्ण गोयल, ज़ाकिर हुसैन,सुमित साहू, विनोद जोशी,जतिन अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, बैभव गुप्ता, पंकज कश्यप,सामिल थे,

