आये दिन तेल की कीमतों में वृद्धि हो रही है आज मंगलवार यानी 22 जून, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से ईंधन तेल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आज पेट्रोल के दामों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल भी 26 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ है। ऐसा लग रहा है कि हर दूसरे दिन फ्यूल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. 3 मई, 2021 के बाद से अब तक कुल 29 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) बढ़ाए जा चुके हैं। इन 29 दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल अब तक 7.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपए प्रति लीटर की की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है।मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.63 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 95.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 98.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 97.38 रुपए और डीजल की कीमत 91.08 रुपए प्रति लीटर हो गई है। ऐसा लगता है तेल अपने सभी रिकॉर्ड तोड सकता है।

