पौड़ी गढ़वाल —- पौड़ी गढ़वाल यहां बीरोंखाल ब्लॉक के अंदर जोगीमढ़ी क्षेत्र में गभैंसोड़ा ग्राम में एक नौजवान पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के इस हमले में युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है घर के करीब ही गुलदार ने हमला किया और युवक को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक का क्षत-विक्षत शव घर से दूर झाड़ियों में मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीणों द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की जा रही हैं। घटना से गांव के आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों के मन में भय का माहौल बना है लोग दहशत में हैं इसी सिलसिले में गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग उठ रही है।