अल्मोड़ा– यहां कोसी निवासी राजेन्द्र सिंह ने दिनांक 14/01/2021 को मोबाइल स्थानीय बाजार में खोने की शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज की प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल में नियुक्त मोहन बोरा द्वारा लगातार प्रयास के चलते आज दिनांक 22/06/2021 को लोकेशन प्राप्त कर राजेन्द्र सिंह को उनका फोन सुपुर्द किया मोबाइल मिलने पर राजेंद्र सिंह ने साइबर सेल और अल्मोड़ा पुलिस का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया । अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार जरूरत मंदों की सहायता और पीड़ित की मदद का सिलसिला जारी है पुलिस के इस सकारात्मक कार्य की सभी प्रसंशा कर रहे हैं

