प्रदेश के हरिद्वार जनपद के शंकर आश्रम के पास दिन-दिहाड़े मोरा तारा ज्वेलर्स की दुकान में चोरों द्वारा की डकैती के तुरंत बाद एसएसपी हरिद्वार ने मामला संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई की है। घटना की जानकारी देर से देने पर एसएसपी सेंथिल अबुदाई ने कार्यवाहक रेल चौकी इंचार्ज उमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वही डकैती का पर्दाफाश करने के लिए ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर को भी 7 दिन की मोहलत दी गई है। घटना के खुलासे को लेकर 8 टीमें पुलिस की बनाई गई हैं समझने वाली बात ये है है कि कल गुरुवार को अतिव्यस्तम बाजार शंकर आश्रम के पास दिनदहाड़े आधा दर्जन डकैतों ने हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान में लाखों रुपए की डकैती डाली और सारे सोने चांदी के जेवरात लेकर आसानी से फरार हो गए। जिसके बाद एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए तत्काल दिनदहाड़े लूट के खुलासे के निर्देश दिए है

