अल्मोड़ा विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) श्री अजय टम्टा ने की। बैठक में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
आयुष्मान भारत योजना बनी चर्चा का केंद्र
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद टम्टा ने आयुष्मान भारत योजना को आमजन के लिए ‘क्रांतिकारी पहल’ बताया। उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने और सभी पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एम्पेनल्ड अस्पतालों से संबंधित शिकायतों का त्वरित समाधान करने तथा जिले के अधिक से अधिक अस्पतालों को योजना से जोड़ने पर जोर दिया।
शिक्षा में नवाचार को मिली सराहना
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने विद्यालयों की अवस्थिति सुधारने, छात्रों के सर्वांगीण विकास तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने पर बल दिया। जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास निधि से नियुक्त शिक्षा स्वयंसेवकों की पहल को बैठक में सराहा गया।
सड़क निर्माण और शहरी विकास पर विशेष जोर
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) व राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि मजबूत सड़क नेटवर्क मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने दुर्घटनास्थलों की पहचान कर सुधार तथा सड़क किनारे पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।
शहरी आजीविका मिशन और स्वच्छता को बढ़ावा
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति पर चर्चा हुई। साथ ही शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने और नालों के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
जल जीवन मिशन पर भी रही पैनी नजर
बैठक में जल जीवन मिशन और हर घर जल योजना की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई। सांसद ने इन योजनाओं को सरकार की ‘हर घर तक मूलभूत सुविधाएं’ पहुंचाने की संकल्पबद्धता का प्रतीक बताया।
बैठक में अनेक प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक प्रमोद नैलवाल, मेयर अजय वर्मा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, डीएफओ दीपक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. पंत, जिला विकास अधिकारी एस.के. पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थिति रहे।

