ॐ श्री गणेशाय नमः, श्री संवत् 2080, श्री शाके 1945, यह वर्ष पिंगल नाम संवत्सर, रवि दक्षिणायन हेमन्त ऋतु कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि, तुलसी विवाह, प्रदोष व्रत, मार्गशीर्ष मास दिन 8 गते, शुक्रवार, आनन्दादि योग मध्य श्रीवत्स नाम योग, चंद्रमा सायं 4 बजकर 1 मिनट से मेष राशि में प्रवेश करेंगे, राहुकाल प्रातः 10 बजकर 37 मिनट से 11 बजकर 56 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे, शुभ कार्य हेतु मुहूर्तराज अभिजित नक्षत्र प्रातः 11 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 17 मिनट तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं।
अल्मोड़ा वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डाक्टर मदन मोहन पाठक ने बताया कि तुलसी विवाह को मनाने का शुभ दिन अधिकतर लोग कार्तिक माह की द्वादशी तिथि के दिन ही अच्छा मानते हैं,और श्रद्धा भक्ति से तुलसी विवाह करते हैं अतः इस साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष उदयव्यापिनी द्वादशी तिथि , 24 नवंबर को शाम 7 बजकर 6 मिनट तक है , अतः आप सभी आज तुलसी विवाह करा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे करें तुलसी विवाह *****
सभी श्रद्धालु भक्त तुलसी विवाह के लिए सबसे पहले लकड़ी की एक साफ चौकी पर आसन बिछाएं और गमले को गेरू से रंग दें और चौकी के ऊपर तुलसी माता जी को स्थापित करें। साथ ही बगल में दूसरी चौकी पर भी आसन बिछाएं और उस पर शालिग्राम भगवान को स्थापित करें और दोनों चौकियों के ऊपर गन्ने से मंडप सजाएं। फिर एक कलश में जल भरकर रखें और उसमें पांच या फिर सात आम के पत्ते लगाकर पूजा स्थल पर स्थापित करें। और भगवान शालिग्राम व तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं और रोली या कुमकुम से तिलक करें तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। और चूड़ी, चरेऊ,बिंदी इत्यादि सामाग्री से माता तुलसी का श्रृंगार करें। प्रसन्न भाल से चौकी समेत शालिग्राम को हाथों में लेकर तुलसी की सात परिक्रमा कराएं और पूजा संपन्न होने के बाद तुलसी व शालिग्राम की आरती करें और उनसे सुख सौभाग्य की कामना करें।जो भक्त
तुलसी माता का विवाह विधि-विधान के साथ करवाते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही तुलसी और भगवान शालिग्राम का विधिवत पूजन करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहती है । मनुष्य धर्म अर्थ काम और मोक्ष को प्राप्त करता है और इस लोक में समस्त सुख भोगकर अन्त में भगवान श्री हरि विष्णु जी के पावन चरणों में स्थान पाता है।
श्री हरि ज्योतिष अनुसंधान योग एवं कर्मकांड संस्थानम् संबद्ध भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थानम् वाराणसी के माध्यम से आप को मिलने वाली सुविधाएं— हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण, लघु पत्रिका निर्माण, जन्म पत्रिका मिलान ,लग्न निर्धारण, भविष्यफल ,वार्षिक भविष्यफल, एवं दैनिक जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप पूजा-पाठ अनुष्ठान संकल्प लेकर ऑनलाइन करा सकते हैं ।हमारे यहां से आप ज्योतिष संबंधी कोर्स भारतीय वैदिक ज्योतिष संस्थान वाराणसी द्वारा संचालित पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आप रत्न ,रुद्राक्ष, मालाएं एवं समस्त धार्मिक सामग्री ऑर्डर देने पर प्राप्त कर सकते हैं। हमारे यहां से आपको नजर के विशेष ताबीज प्रदान की जाते हैं, जो आपको कुदृष्टि से बचाते हैं। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 11703908
आज मेष, सिंह धनु राशि वालों का दिन सामान्य फलकारक है,शेष सभी राशियों का दिन शुभ और मंगलमय रहेगा, सायं काल से मेष सिंह धनु राशि वालों को विशेष खुशखबरी प्राप्त होगी, साथ ही वृषभ कन्या और मकर राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

