अल्मोड़ा -उपजिलाधिकारी भनोली मोनिका ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशों में आज जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन समिति एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त नेतृत्व में जागेश्वर धाम में कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु 18 से 44 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 311 स्थानीय लोगाें को कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी गयी। इस दौरान जागेश्वर प्रबन्धन समिति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम सुन्दर प्रसाद ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में व्यापारियों द्वारा पाॅलीथीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जबकि पाॅलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबन्धित है, तथा पाॅलीथीन का उपयोग करने पर जुर्माना वसूल कर उसे दण्डित किये जाने का प्राविधान है। उन्होंने समस्त व्यापारियों एवं आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी हालत में पाॅलीथीन का उपयोग न करें। जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/नगर पालिका प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान पाॅलीथीन पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर उससे जुर्माना वसूला जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व पाॅलीथीन का उपयोग करने वाले व्यक्ति/दुकानदार का होगा।

