हल्द्वानी– मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि 14 जून 2021 विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शिवसेना परिवार श्री रामलीला कमेटी लोहिया साल तल्ला के संयुक्त तत्वाधान में शिवसेना विधानसभा प्रभारी कालाढूंगी मुकेश जोशी के नेतृत्व में ब्लड बैंक बेस हॉस्पिटल की टीम डॉ उषा भट्ट के सहयोग से मां सरस्वती वेंकट हॉल में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र नागर वह भाजपा नेता मनोज पाठक ने संयुक्त रूप से किया मुख्य अतिथि रूपेंद्र नागर व मनोज पाठक ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस पर जिन रक्त दाताओं ने रक्तदान किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं आप लोगों के इस शुभ कार्य से कई लोगों की जान बचती है वह आप भी स्वस्थ रहते हैं रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दी शिविर में समाजसेवी भोला दत्त पलाडिया शिवसेना हल्द्वानी नगर प्रमुख सुनील गुप्ता कुमाऊं मंडल सचिव सरजू प्रसाद पांडे नगर सचिव विपिन गुप्ता सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारी व समाजसेवी सम्मिलित थे शिविर में रक्तदान करने वालों में नीरज जोशी ,नवीन कुमार, गौरव सिंह ,जगदीश सिंह, उदय सिंह, विनोद कुमार जोशी, खेमानंद बेलवाल ,दीपक थापा, भूपाल सिंह ,रोहित सिंह ,संतोष पालड़िया, भूपेश जोशी, सूरज चौहान , नीरज बिष्ट , धीरज कुमार आदि रक्तदान दाताओं ने रक्तदान किया,