कार गिरी तीन की मौत पांच घायल
अल्मोडा़।
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से भिकियासैंण के बाजन गांव के लिए आ रही कार मछोड़ से लगभग 6 किमी आगे हरडा़ चैड़ीघट्टी, में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कार में सवार अन्य 5 घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई।
खबर के अनुसार इस कार से एक परिवार गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से भिकियासैंण के बाजन गांव के लिए आ रहा था।
हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा भतरौजखान मोटरमार्ग पर हरड़ा के पास हुआ। भतरौजखान थाना प्रभारी अनीश अहमद के अनुसार गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई। घायलों को मछोड़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक भिकियासैंण के पास किसी गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।