आज दिनांक 20/04/2021 को सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित आधार सेवा केंद्र, नियर पेट्रोल पम्प, पाण्डेयखोला का उद्घाटन माननीय नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा श्री प्रकाश चंद्र जोशी जी द्वारा किया गया,इस मौके पर सी एस सी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री केतन पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि आधार सेवा केंद्र मे आधार सम्बंधित सभी सेवाएं जैसे नया आधार बनाना, पुराने आधार मे डेमोग्राफ़िक जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ई मेल तथा बायोमेट्रिक संशोधन अनिवार्य अथवा वैकल्पिक व ई आधार प्रिंट जैसी समस्त सेवाएं उपलब्ध होंगी, इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई कि इस केंद्र से आधार के अलावा अन्य नागरिक केंद्रित सेवाएं जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र, बिजली-पानी बिल, इंन्शुरन्स सम्बन्धी सेवा, टेली मेडिसिन, कृषि सम्बन्धी सेवाएं, आदि भी जनमानस को मुहैया कराई जाएंगी…
इस मौके पर सभासद श्री सचिन टम्टा, ग्राम प्रधान अथरबाड़ी श्री मनोज जोशी , दयाल चंद्र पाण्डेय, सी एस सी जिला प्रबंधक श्री मयंक तिवारी, केंद्र संचालक श्री भुवन चंद्र पाण्डेय तथा श्री बसंत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे…..