+++आज का पंचांग+++ वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया, अक्षय तृतीया तिथि, परशुराम जयंती ,शुक्रवार,मित्र योग , ज्येष्ठ मास दिन 1 गते संक्रांति, राहुकाल प्रातः 10:30 से 12 बजे तक रहेगा।। आज का विशेष महत्व भगवान बिश्नु के साक्षात अवतारों में एक अवसर भगवान परशुराम जी की जयंती का पर्व, अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी प्राप्ति हेतु साधना उपासना का पर्व , गृहारंभ,गृह प्रवेश,यज्ञ, अनुष्ठान इत्यादि का विशेष पर्व,।।।। आज का राशिफल *मेष राशि* दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के नए स्रोत बनेंगे भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।।। *वृषभ राशि* दिन सामान्य रूप से ठीक है संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी सुखद समाचार मिलेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा विवाद कम होंगे।। *मिथुन राशि *दिन मध्यम है लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है जल्द बाजी में कोई निर्णय ना लें सांयकाल के बाद का समय अनुकूल रहेगा।। *कर्क राशि* दिन की शुरुआत ठीक रहेगी मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा परंतु सांय काल से समय मध्यम बीतेगा। सावधान रहें। *सिंह राशि* आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रहेंगे स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। *कन्या राशि* आपका दिन मंगलमय रहेगा कोई खुशखबरी मिल सकती है स्वास्थ्य लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा। *तुला राशि* आज आप शुरू में थोड़ा परेशान रहेंगे आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वास्थ्य भी सामान्य रहेगा सांयकाल के आते-आते समय परिवर्तन संभव। *वृश्चिक राशि* दिन शुरू तो गर्म जोशी से ही होगा कुछ काम भी बनेंगे परंतु दोपहर बाद समय मध्यम बीतेगा कुल मिलाकर दिन मिला जुला रहेगा।। *धनु राशि *दिन अनुकूल है आज कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं आय के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा काम बनेगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी *मकर राशि *आज आप उच्च वर्गीय लोगों से संपर्क में रहेंगे स्वास्थ्य प्रायः ठीक रहेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है आर्थिक स्वावलंबन रहेगा।। *कुंभ राशि* दिन की शुरुआत मध्यम रहेगी स्वास्थ्य औसत सामान्य रहेगा आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा लेकिन सांय काल से आप एकदम परिवर्तन महसूस कर सकते हैं।। * ***। * *मीन राशि *जो भी कार्य अधूरे हैं उन्हें आज समय से निपटा लें स्वास्थ्य औसत सामान्य रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी सांय काल से दिक्कतें आ सकती है सावधानी बरतें।। @@@@आज का विशेष उपाय आज आप श्रद्धा पूर्वक घर पर घीं का दीपक जलाएं, गंगाजल को पीवें ,गौ माता को गोग्रास देने से पित्रृ तृप्त होंगे, माता लक्ष्मी की पूजा अनुष्ठान करें आज कोई भी अनुष्ठान करेंगे वह सिद्ध होगा घर पर हवन यज्ञादि पूजा अर्चना अवश्य करें, संभव हो तो सुवर्ण खरीदें नहीं तो जो सोना घर पर है उसी की पूजा करें ।। भगवान परशुराम जो बिश्नु के साक्षात अवतारों में एक अवतार हैं अतः ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः इस मंत्र से घर पर हवन पाठ करें घर पर गंगाजल से छिड़काव करें। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908 हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल सहित अनेक सेवाओं के साथ साथ आनलाइन पूजा संकल्प भी करवा सकते हैं।।