पिथौरागढ़
थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन गत फरवरी माह में हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा हालातों को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही लखनऊ छावनी में गत जनवरी माह में हुई सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। यह दोनों परीक्षाएं 25 अप्रैल को होनी निर्धारित थी।
भर्ती निदेशक भाष्कर तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि थल सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ के अधीन 15 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक सेना छावनी रानीखेत में सेना की भर्ती हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को होनी निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह परीक्षा कोरोना महामारी से उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि परिस्थितियों में सुधार होने के बाद इस लिखित परीक्षा के लिए नई तारीख, तौर-तरीके और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के सभी जिलों के लिए विगत 18-20 जनवरी, 2021 तक लखनऊ छावनी में आयोजित सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती रैली के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को निर्धारित की गई थी। इसे भी वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है और बाद में नई तिथि घोषित की जाएगी

