मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट
पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने गोरापड़ाव क्षेत्र में राहगीरों तथा जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर व साबुन वितरित किए।
इस दौरान संस्था की कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की भले ही अब कोरोना के केस उत्तराखंड में कम हो रहे है, पर हमने इसमें ढिलाई नही करनी है। उन्होंने कहा की आज के अभियान में विशेष अपील की गयी है कि हर व्यक्ति को मास्क पहनकर ही बाहर निकलना होगा तथा भौतिक दूरी का पालन करना चाहिए, जिससे हम अपनी स्वयं सुरक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि मास्क, सेनिटाइजर व साबुन के प्रयोग से हम कोरोना संक्रमण से कुछ हद तक बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज 70 मास्क, 90 सैनिटाइजर व 300 साबुन वितरित किए गए। इस दौरान संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट, कौस्तुभ चन्दोला, मनीष गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, गंगा राणा मौजूद थे।

