मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व पार्षद महेंद्र नागर ने नैनीताल उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट को मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने पर उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर बधाई दी।
नागर के बताया अजय भट्ट सरल स्वभाव के उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता हैं,उन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल मे शामिल करने पर नरेंद्र मोदी एवम भाजपा शिर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया,नागर ने बताया अजय भट्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा विभिन्न पदों पर आसीन रह चुके हैं,तथा वर्तमान में नैनीताल से सासंद भी हैं नागर ने कहा श्री भट्ट के मंत्रिमंडल में होने से मोदी सरकार और मजबूत होगी,सरकार को बल मिलेगा।
नागर के साथ बधाई देने वालों में उत्तराखंड राजमंत्री अजय राजौर,पूर्व पार्षद हरिमोहन अरोरा,पूर्व पार्षद गजेंद्र नागर, पार्षद मधुकर शॉर्त्रीय, हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री प्रताप बिस्ट,हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय प्रचरक आर्यन मिश्रा,भजुयूमो प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली, भाजयुमो प्रदेश संयोजक संदीप कुकसाल,अमन बंसल,विवेक गर्ग,रविशंकर गुप्ता, एडवोकेट हिमांशु सिन्हा, रचित सक्सेना, शक्षम सक्सेना, प्रदीप तिवारी,एवं विधायक प्रतिनिधि संजय ठुकराल आदि के बधाई प्रेरित की।

