गणाई– गांव से शेरा उर्फ बडोली गांव में बारात मैं दुल्हन को पहुंचाने आए थे पांचों लड़के पांचों युवक दुल्हन परिवार के बताई जा रहे हैं सरयू नदी में स्नान करने गए थे बहुत देर तक पानी से बाहर नहीं निकले और पानी में डूब गए सभी की मृत्यु क्षेत्र में और युवकों के गांव में मातम छा गया हंसते खेलते परिवार के दीपक बुझ गये। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है

