संयुक्त राष्ट्र ने कोविड-19 महामारी के कारण दुनियाभर में आई ‘बेरोजगारी की समस्या’ का जिक्र किया है बुधवार को आंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया कि महामारी का प्रभाव रोजगार पर किस प्रकार हुआ है और इसे पुरे विस्तार में बताया है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से रोजगार और राष्ट्रीय आय के क्रम में सभी देश पीछे हो गए है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल भी इसका असर दिखाई देगा और करीब 20 करोड़ लोगों के बेरोजगार होने की आशंका है। अभी 10.8 करोड़ कामगार ‘गरीब और अत्यंत गरीब’ की कैटेगिरी में आये हैं।

