ग्राम प्रधान सिरसा पोस्ट सुयालबाड़ी जनपद नैनीताल ने उपजिलाधिकारी तहसील कोरिया कुटोली नैनीताल को पत्र लिखकर अवगत कराया कि सन 2017 में क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना स्वीकृत हुई थी तब से अब तक यह कार्य अधर में लटका है सम्बन्धित ठेकेदार से बात करने पर कोई भी एक्सन अभी तक नहीं हुआ इस अवधि में ग्राम सिरसा के परम्परागत मार्ग पेयजल लाइन की आपूर्ति पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं ठेकेदार द्वारा ग्राम सभा की भूमि से अवैध खनन कर पत्थर बाहर बेचे जा रहे हैं जिससे गांव की नाप भूमि सहित, मकान,गौचर एवं उपयोगी भूमि को भारी नुक्सान पहुंच रहा है और निकट भविष्य में ज्यादा नुकसान होने की संभावना है क्षेत्रवासियों द्वारा बार बार निवेदन करने पर भी ठेकेदार द्वारा कभी रात में कभी दिन में पत्थर निकासी चल रही है ग्राम सभा द्वारा एक बैठक दिनांक 14/4/2021को संपन्न हुई थी जिसमें सभी ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा एक स्वर में इसका भारी विरोध किया गया था जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी के अलावा पुलिस चौकी क्वारब बन क्षेत्र अधिकारी नैनीताल को भी प्रेक्षित कर दी गई थी लेकिन आज तक पत्थर निकासी का कार्य जारी है दिनांक 24/5/2021 को क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा निरीक्षण किया गया एवं कार्य शैली पर असंतोष व्यक्त किया गया।साथ ही ग्राम सभा के सभी सदस्यों ने ठेकेदार के इस कृत्य का घोर विरोध किया गया और समस्त सिरसा वासियों ने उपजिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की गई और अनुरोध किया गया कि क्षेत्र भ्रमण कर ग्राम सभा की भूमि को रक्षित करें इस अवसर पर ग्राम प्रधान इंदु के अलावा , सरपंच सहित मनोज सिंह, कुबेर सिंह जीना, आनंद जीना, महेंद्र सिंह, पंकज जीना, अरविंद, कुन्दन जीना,दीपक जीना, ललित,नीरज जीना, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

