अल्मोड़ा थाना धौलछीना में डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि कल दिनांक 11/01/2024 की सायं थाना क्षेत्र की 02 नाबालिग बालिकायें जो अपने घर से नाराज होकर कही चली गई है, जिनका पता नही लग पा रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी द्वारा पुलिस टीम को गुमशुदा बालिकाओं की तलाश हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं के बारे में आवश्यक जानकारी जुटायी गई,अथक प्रयासों से दोनों गुमशुदाओं एनटीडी अल्मोड़ा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया और उनके परिजनों कों महिला थाना बुलाकर आवश्यक काउंसलिंग कर बालिकाओं को उनके सुपुर्द किया गया।

