नई दिल्ली– भारत में नई वैक्सीनेशन नीति लागू करने के पहले दिन 14 घंटे में देशभर में वैक्सीनेशन कार्य का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। देशभर के टीकाकरण सेंटर्स में 14 घंटे में 85 लाख 15765 लोगों को टीका लगाया गया जोकि कई देशों को पीछे छोड़ते हुए भारत का नया कीर्तिमान है।अब तक 1 दिन में अधिकतम 43 लाख लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का रिकॉर्ड था लेकिन आज यह अच्छी खबर सामने आ रही है की कोरोना के खिलाफ देशभर में रिकॉर्ड संख्या में टीकाकरण सोना सकारात्मक परिणाम है। भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया है। बहुत जल्दी सभी लाभार्थियों तक यह खुराक पंहुच जाएगी।