देहरादून– प्रदेश में आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कार्य के लिए सरकार दो किराए के हेलीकॉप्टर कुमाऊं और गढ़वाल में तैनात करेगी यही नहीं आने वाले समय में आपदा प्रबंधन और राहत बचाव कार्य के लिए सरकार खुद के हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी कर रही है।सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि हेली सेवा की मदद से आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में तेजी के साथ मदद की जा सकती है नदी और भूस्खलन में फंसे लोगों को मिनटो में उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है। लिहाजा 14वें वित्त आयोग के तहत मिले धन से इन्हें खरीदा जा सकता है। इससे आपदाओं के समय लोगों की जान समय रहते बचाई जा सकेगी।

