अल्मोड़ा यहां 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों में आज वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह देखा गया। आज रैमजे इंटर कालेज में 200, होटल मैनेजमेंट में भी 200, रानीखेत 150, सोमेश्वर, ताकुला, लमगड़ा, धौलादेवी, द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, देघाट और भिकियासैंण में 50—50 का पंजीकरण किया गया था। कोविड वैक्सीनेशन की वैबसाईट में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्लाट खोले गये हैं। जहां 10 से 15 मई तक पंजीकरण होने हैं। इसके बाद अग्रिम आदेश पर तय होगा।

