बागेश्वर विगत अठारह दिन से चला आ रहा जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन आज भी जारी रहा पंचायत सदस्यों ने आज अध्यक्ष की ओर तीस जून को प्रस्तुत करी पंचायत एक्ट की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्यों का वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन आज 18वें भी जारी रहा। आंदोलनकारी सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर हठ धर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा सदन में पारित प्रस्तावों की अनदेखी कर सदस्यों का अपमान कर रही है, जबकि प्रशासन सत्ता के दवाब में आंदोलनरत सदस्यों की उपेक्षा कर रहा है।उन्होंने कहा कि पंचायत राज एक्ट की गलत जानकारी सदस्यों को प्रसाशसन के सामने उपलब्ध कराई है। जिसके खिलाफ अब उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर विवेकाधीन कोष के तहत बांटने को सही बताने को उनकी तानाशाही करार दिया। सदस्यों ने कहा कि शासन से प्राप्त बजट को सभी सदस्यों में समान रूप से बांटने की बात अध्यक्ष जी बोल रही है। लेकिन सदस्यों को पता नही की उनके क्षेत्रों को किस योजनाओं में धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला व वंदना ऐठानी ने कहा कि जिला पंचायत में अधिकारी व कर्मचारी डरे व सहमे हुए है। जिन्हें नियमो के तहत काम नही करने दिया जा रहा है। हुए कहा कि अगर अध्यक्ष महोदय नियमो के अनुरूप कार्य कर रही है तो उन्हें अपने अधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठने मैं क्यों दिक्कत आ रही है। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार,जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी, सुरेंद्र सिंह खेतवाल, रूपा कोरंगा, इंदिरा परिहार, वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, पूजा आर्या, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

