रुडकी। परचून की दुकान का ताला तोडक़र पर्स चोरी करने में बुलेट सवार मजदूर का हाथ था। पुलिस ने पैसे, जरूरी डॉक्यूमेंट और बुलेट बरामद की है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 7 जुलाई को योगेश कुमार निवासी बंघेड़ी महावतपुर दोपहर में खाना खाने के लिए दुकान पर ताला लगाकर घर गए थे। तभी वहां बुलेट पर जुनैद पहुंचा था। देखा कि दुकान पर ताला लगा है और आसपास भी कोई नहीं है। पहले दुकान का ताला तोड़ा और उसके बाद ईद- गिर्द घूमने लगा। कुछ देर बाद जब आसपास कोई नहीं आया तो दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस गया। जिसके बाद गल्ले से पर्स चोरी कर लिया। वारदात को अंजाम देकर जुनैद बुलेट पर सवार होकर वहां से फरार हो गया। खाना खाकर जब योगेश दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उप निरीक्षक विनोद सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को कुछ लीड मिली। जिसके बाद पुलिस ने जुनैद को धर दबोचा। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि जुनैद निवासी घोसीपुरा थाना मंगलौर से 4500 रुपये, जरूरी डॉक्यूमेंट और बुलेट बरामद की है। पुलिस टीम में कांस्टेबल डोडी सिंह, नीरज गुलेरिया और प्रदीप भंडारी शामिल रहे।

