राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला जारी है. गुरुवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 335 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही जहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,133 नए मामले सामने आए, तो वहीं 20,028 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या अभी 90,629 और पॉजिटिविटी रेट 24.29 फीसदी है.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 20 हजार 960 नए मामले सामने आए थे. साथ ही 311 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 953 मामले सामने आए थे. वहीं, 18 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी थी और 338

