खटीमा –पहुंचने पर आज जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया गया सीएम धामी ने शहीद स्थल पर पहुंचकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद स्व.परमजीत सिंह की माता रंजीत कौर जी को एक लाख का चेक प्रदान किया। जनपद उधमसिंहनगर के लिए आज 109 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जनपद के विकास की दिशा में ये परियोजनाएं सहायक सिद्ध होंगी और आम जनता के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी। उपतहसील नानकमत्ता को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा और क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगें।