देहरादून- प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन ने कोरोना की नई संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी है। गाइडलाइन के मुताबिक रात्रि कर्फ्यू में ढील देते हुए अब रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा रात्रि कर्फ्यू अब समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 तक खुल सकेंगे।राज्य में आंगनबाडी केन्द्र एवं कक्षा-1 से कक्षा-9 तक के सभी विद्यालयों में अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी एवं भौतिक से कक्षाएं बन्द रहेंगे।

