बड़ी खबर पंतनगर-देहरादून-दिल्ली फ्लाइट सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है इस सेवा के शुरू हो जाने से कुमाऊं मंडल में पर्यटन की संभावना के साथ-साथ के हवाई यात्रा सफर करने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
इंडिगो एयर पंतनगर-देहरादून-दिल्ली के बीच 27 मार्च से रोजाना नॉनस्टाप फ्लाइट शुरू करने जा रही है इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से दिल्ली के बीच दूरी सिर्फ एक घंटे में सिमट जाएगी
इस फ्लाइट के प्रतिदिन चलने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी।
इंडिगो प्रबंधन ने शुरुआत में फ्लाइट की सीमित सीटों पर देहरादून के लिए 1550 व दिल्ली के लिए 2799 रुपये (सभी करों सहित) किराए का दावा किया था।
इंडिगो का दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच फ्लाइट शुरू करने का फाइनल शेड्यूल मिल चुका है। इसके तहत 72 सीटर विमान से यह हवाई सेवा 27 मार्च से शुरू होगी
फ्लाइट संख्या ,प्रस्थान , समय आगमन समय
6ई-7324 दिल्ली 12.45 पंतनगर 13.50
6ई-7325 पंतनगर 16.25 दिल्ली 17.35
6ई-7326 पंतनगर 14.10 देहरादून 15.00
6ई-7327 देहरादून 15.20 पंतनगर 16.05

