हल्द्वानी – यहां शहर के बीचों- बीच एक रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर हो रहे अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने सील कर दिया प्राधिकरण की संयुक्त सचिव तथा नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने शहर के बीचों – बीच नैनीताल रोड स्थित मित्रा दी हट्टी नाम से चल रहे रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर अवैध तरीके से किए जा रहे व्यवसायिक रेस्टोरेंट के निर्माण और कॉलटेक्स चौराहे के पास किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण को दोनों व्यवसायिक निर्माण के संबंध में शिकायत मिली थी जिसके बाद यह पाया गया कि दोनों ही निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए किया जा रहा था जिसके बाद प्राधिकरण ने दोनों अवैध निर्माण पर सील लगा दी है कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा कार्यालय स्टाफ राकेश,मनोज और मुकेश आदि उपस्थित थे इस दौरान ऋचा सिंह ने कहा की शहर में किसी भी तरीके से अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि घरेलू निर्माण हो या व्यवसायिक निर्माण नक्शा स्वीकृत करवा कर ही निर्माण करें बिना नक्शा स्वीकृति का कोई भी निर्माण रोक दिया जायेगा

