अल्मोड़ा 07 अक्टूबर, 2021 – जिला खनिज फाउण्डेशन की बैठक जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में उन्होंने जिले के विभिन्न खनिज क्षेत्रों के अन्तर्गत खनिज न्यास निधि से विकास एवं अवस्थापना कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को खनन वाले क्षेत्रों के विद्यालयों के मरम्मत आदि कार्य के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये साथ ही चिकित्साधिकारी को मेडिकल मोबाइल वैन में उपकरण आदि के क्रय के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये जिससे धनराशि इन कामो के लिए अवमुक्त की जा सके।
जिलाधिकारी ने शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये जिन विद्यालयों में छात्र संख्या मानकों के अनुरूप हो ऐसे विद्यालयों को ही प्रस्तावित किया जाय। बैठक में उन्होंने जनपद क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत् सरकारी निर्माण निकायों के इकाईयों के द्वारा उप खनिजों के निर्माण कार्य में उपयोग पर रायल्टी की जानकारी प्राप्त की और कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने अभी तक रायल्टी जमा नहीं की है उन्हें पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द से रायल्टी जमा करने के निर्देश दिये जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद अन्तर्गत अवैध खनन के विरूद्व कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला खनन अधिकारी राजपाल लेघा ने खनिज फाउण्डेशन के कार्यों आदि की जानकारी दी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

